मथुरा: कांग्रेस और बसपा समर्थकों के बीच फायरिंग, 2 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस अौर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुयी गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए।

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस अौर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुयी गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।ऐहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढा दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर दो के अंर्तगत कांग्रेस के बज्जी प्रधान और बसपा के टीटू पार्षद पद के प्रत्याशी हैं।
आज कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांव बिरजापुर मे चुनाव प्रचार कर रहे थे कि बसपा प्रत्याशी टीटू के समर्थक युधिष्ठिर से समर्थन को लेकर उनकी कहासुनी हो गई जो कुछ ही देर में मारपीट और गोलीबारी में तब्दील हो गयी।
बसपा प्रत्याशी के समर्थक युधिष्ठिर ने साथियों के साथ बज्जी प्रधान पर हमला कर दिया तथा गोलीबारी शुरू हो गई।गोलीबारी के दौरान बज्जी के भतीजे वकील के हाथ और पुत्र प्रशांत के पैर मे गोली लगी।घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आगरा भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मेंघसिंह ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं पुलिस की ओर आठ नामजद एवं 40-50अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


