मथुरा: केन्द्रीय बकरी अनुसंधान अपना स्थापना दिवस मेले के रूप में मनायेगा
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान अपनी स्थापना का 39वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को किसान मेले के रूप में मनायेगा

मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान अपनी स्थापना का 39वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को किसान मेले के रूप में मनायेगा।
केन्द्रीय बकरी अनुसंघान संस्थान के निदेशक डॉ0 एम0 एस0 चौहान ने बुधवार को यहां बताया कि इस मेले का उदघाटन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे।
उन्होने बताया कि सस्थान द्वारा क्षेत्र के 11 ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा जो संस्थान द्वारा ईजाद की गई बकरी पालन की वैज्ञानिक पद्धति को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं तथा बकरी पालन की उन्नतिशील प्रणाली अपनाने के कारण किसानों के लिए रोल माडल बन गए हैं।
चौहान ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्यावरण के अनुकूल एवं व्यवसाइकता के आधार पर देश में बकरी सुधार की दिशा में कुछ तकनीकियां विकसित की गई हैं। संस्थान द्वारा 21 पेटेन्ट दर्ज किये गए हैं तथा 11 तकनीक बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए विभिन्न एजेंसियों को स्थानान्तरित किये गए हैं।


