माता उन्मुखीकरण एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बहेरापाल के संयुक्त तत्वाधान में माता उन्मुखीकरण एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजिम। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बहेरापाल के संयुक्त तत्वाधान में माता उन्मुखीकरण एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधा तोरेंद्र साहू, अध्यक्षता रीना साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम कुमारी यादव, कुलेश्वरी साहू, टिकेश्वरी साहू, त्रिवेणी यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माताओं के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर माताओं ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन, एवं पढ़ाई लिखाई के संदर्भ में आवश्यक रूप से चर्चा की। तत्पश्चात माताओं के लिए मटका फोड़, बिंदी लगाओ, रस्साकसी, बिस्किट दौड़, कुर्सी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मटका दौड़ में अनिता सेन प्रथम, कुर्सी दौड़ जानकी प्रथम,सुनीता द्वितीय, बिस्किट दौड़ सेवती प्रथम,देवंतीन द्वितीय, रस्साकसी में देवकी व् साथी प्रथम, बिंदी लगाओ में ललिता साहू प्रथम व् अनीता साहू द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाली माताओं को शाला की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूरनलाल साहू शिक्षक ने किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेंद्र नाग, रामाधार धु्रव, टुकेश्वर सेंगर, संजय वर्मा, डगेश्वर धु्रव, गौरी साहू व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


