मास्टर्स इंडिया 10 हजार जीएसटी सुविधा केंद्र मार्च तक खोलेगी
जीएसटी सुविधा केंद्र कारोबारियों और बिजनेस हाउस को रिटर्न फाइल करने की सुविधा मुहैया कराएगा

नई दिल्ली। जीएसटी भरने में लोगों को सुविधा प्रदान करने, उनकी परेशानियां कम करने के उद्देश्य से जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर मास्टर्स इंडिया अक्टूबर के अंत तक टियर-2 और टियर-3 शहरों में 1000 सुविधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया में है और कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 हजार सुविधा केंद्र खोलने की योजना बनाई है। जीएसटी सुविधा केंद्र कारोबारियों और बिजनेस हाउस को रिटर्न फाइल करने की सुविधा मुहैया कराएगा। मास्टर्स इंडिया ने सीए, टैक्स कंसलटेंट्स और टीपीएच के साथ देश भर में जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए साझेदारी की है। मास्टर्स इंडिया सुविधा केंद्र का दायरा बढ़ाने के लिए बीएसएनएल से भी सहयोग कर रहा है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जीएसटी सुविधा केंद्र का संचालन प्रमाणित जीएसटी कंसलटेंट्स और फाइलर्स की ओर से किया जाएगा। ये केंद्र मास्टर्स इंडिया की ओर से विकसित जीएसटी की ताकतवर कंप्लायंस टेक्नोलॉजी के आधार पर चलाए जाएंगे। मास्टर्स इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए हफ्ते भर तक सुविधा केंद्र को समर्पित सहयोग देगा, जिससे उपभोक्ता आसानी से अपने रिटर्न भरने में सक्षम हो सकें। सुविधा केंद्र को राज्य और जिला स्तर के कॉडिनेटर्स की ओर से भी सहयोग प्राप्त होगा।
मास्टर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांक गोयल ने कहा, "हम सूक्ष्म और लघु उपक्रमों तक अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए 2018 के मार्च तक 10 हजार सुविधा केंद्र खोलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि जीएसटी भरने में हम लाखों कारोबारियों की मदद करने में सक्षम होंगे और इससे भारत में कम से कम 30,000 वाइट कॉलर नौकरियों का सृजन होगा।"


