तेलंगाना के जुबली हिल्स बिल्डिंग के सामने एक ऑफिस में लगी भीषण आग, रेस्क्यू जारी
तेलंगाना के जुबली हिल्स बिल्डिंग के सामने एक ऑफिस में भीषण आग लग गई है। आग की लपटे बिल्डिंग के तीसरे माले तक पहुंच चुकी है।

तेलंगाना: तेलंगाना के जुबली हिल्स बिल्डिंग के सामने एक ऑफिस में भीषण आग लग गई है। आग की लपटे बिल्डिंग के तीसरे माले तक पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।
बता दे की, मगंलवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी भीषण आग लगी थी. एक होटल में अग्निकांड की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई.
लगभग दो दमकल की गाड़िया आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा चूका है। बिल्डिंग में कितने लोग फसे है इसके आकङो की जानकारी भी अभी तक नहीं मिली है। परंतु दमकल की दो गाड़िया आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जमीन पर लोगो के बीच अफरा तफरी का माहौल है।
इससे पहले मंगलवार को सिकंदराबाद के रूबी होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. अब तक घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल भी है।


