मुंबई की 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई के तिलक नगर इलाके में एक 13 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है

मुंबई। मुंबई के तिलक नगर इलाके में एक 13 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है। आग बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी है जिस वजह से इस इमारत में रहने वाले कई लोग इमारत में फंस गए हैं। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला दिया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
आग लगने की सूचना से मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची हैं और बचाव अभियान चला दिया है। यह इमारत बहुमंजिला है। अभी तक सामने आई वीडियो में इमारत की ऊपरी मंजिलों पर आग लगी गई। अभी तक सामने आई वीडियो में इमारत की ऊपरी मंजिलों पर आग लगी गई।
वीडियो में इमारत के चारों तरफ से धुंआ निकलता दिख रहा है। आग लगने के बाद पूरी इमारत खाली करवाई जा रही है। दमकल कर्मी, स्थानीय पुलिस व अन्य सिविक एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं। इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने के बाद इमारत पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल के आसपास केवल बचाव दल को आवाजाही की अनुमति है।


