दुमका से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के अर्ध निर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

दुमका । झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के अर्ध निर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पूज्य प्रकाश ने आज यहां बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई बड़ी घटना का अंजाम दिये जाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक सामग्री एक अर्धनिर्मित मकान में छुपाकर रखी गई थी, जिसकी भनक पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर लगी।
श्री प्रकाश ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापामारी में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 795 पीस जिलेटिन बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में शहरपुर गांव के अनवारूल अंसारी और हांसापाथर गांव के बड़का मियां उर्फ सिराजुल के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


