Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार-बस की जबरदस्त भिड़ंत, कारोबारी की मौत, ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा, अनियंत्रित होकर बस पलटी

राजधानी में हुए सडक़ हादसे में कारोबारी युवक की मौत हो गई। यह घटना निमोरा इलाके में हुई रायपुर से अभनपुर जाने वाले रास्ते पर बस और कार की जबरदस्त टक्कर हुई

कार-बस की जबरदस्त भिड़ंत, कारोबारी की मौत, ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा, अनियंत्रित होकर बस पलटी
X

रायपुर। राजधानी में हुए सडक़ हादसे में कारोबारी युवक की मौत हो गई। यह घटना निमोरा इलाके में हुई रायपुर से अभनपुर जाने वाले रास्ते पर बस और कार की जबरदस्त टक्कर हुई। घटना के बाद सडक़ पर कार कई बार पलटते हुए किनारे पर गिरी। इस हादसे में असंतुलित होकर बस भी पलट गई। बस में सवार पांच और कार में बैठा एक युवक कुल 6 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं ।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राखी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सामने आए तथ्यों के मुताबिक कार चालक सृजन अग्रवाल 33 वर्ष बेहद तेज गति में ड्राइव कर रहा था और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में घटना हुई। गाड़ी बस से जा भिड़ी और कार पलट गई। कार पलटते हुए दूर जाकर रुकी। कार किसी कागज के टुकड़े की तरह मुडक़र गोल हो गई। इधर बस का संतुलन बिगड़ा और बस भी पलट गई। इस हादसे में घायल लोगों को अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक सृजन अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कारोबारी युवक सृजन अग्रवाल रायपुर के अवंति विहार इलाके का था। अक्सर कुछ सामान छोडऩे के लिए वो माना और अभनपुर आता रहता था।

गाड़ी के अंदर ही फंस गए थे दोनों

घटना के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार के अंदर सृजन और उसका साथी फंस चुके थे। रास्ते पर मौजूद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला कुछ देर बाद पहुंची पुलिस और एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया मगर सृजन की मौत हो चुकी थी। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सृजन आइसक्रीम लेकर अभनपुर की तरफ जा रहा था। कार की पिछली सीट पर पुलिस को आइसक्रीम भी मिली है। निमोरा के प्रशासनिक अकादमी के ठीक सामने की सडक़ पर कार और बस की टक्कर हुई। बस के सडक़ पर गिर जाने की वजह से बस का फ्यूल टैंक फट गया। सडक़ पर डीजल बहने लगा। इस डीजल को चुराने वाले लोग भी पहुंच गए। एक तरफ हादसे में घायल और मृतक सडक़ के किनारे पड़े थे और दूसरी तरफ कुछ लोगों को डीजल चुराने की हड़बड़ी थी। कुछ देर बाद पुलिस ने इन्हें भी खदेड़ा।

अनियंत्रित गति व मोड़ बनी वजह

निमोरा इलाके में हुए सडक़ हादसे बस और कार के बीच हुई टक्कर की मुख्य वजह कार व बस के बीच अनियंत्रित गति और मोड सामने आई है राखी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना जहां घाटित हुई वहां मोड इस दौरान कार और बस चालक ने लापरवाही पूवर्क वाहन परिचालन किया जिसकी वजह से यह टक्कर हुई उन्होनें बताया कि घटनास्थल के पास गति नियत्रक सूचना पटल लगा हुआ है जिसके बावजूद दोनों वाहनों चालकों ने इसे नजर अंदाज किया जिसका परिणाम यह निकला कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।

यह तस्वीर आम नही है

नवा रायपुर स्थित निमोरा से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। शुक्रवार को यहां तीन वाहन आपस में टकरा गए थे । इस दुर्घटना में एक की मौत के साथ 6 लोग घायल होकर तड़प रहे थे तभी दुर्घटना स्थल में बस के टूटे डीजल टैंक से रिस रहे डीजल को एक युवक डिब्बे में भर रहा था। युवक की यह हरकत तस्वीर को खास बनाती हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it