अमेरिकी संसद में रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों के पक्ष मे भारी मतदान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आपत्तियों के बाद भी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों के पक्ष में आज भारी मतदान हुआ
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आपत्तियों के बाद भी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों के पक्ष में आज भारी मतदान हुआ।
इस मुद्दे पर अभी मतदान जारी है और प्रतिबंध के पक्ष में 388 सांसदो ने मतदान किया है जबकि इसके विरोध में सिर्फ दो सांसदों ने मतदान किया है। इस विधेयक को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पास भेजे जाने से पहले सीनेट से मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है।
जहां उनके पास इसे कानून बनाने या वीटो करने का अधिकार है । सीनेट के सांसदों ने अभी यह नहीं कहा कि वे इस विधेयक पर सदन में कब चर्चा और मतदान करेंगे। इसबीच व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि क्या वे अमेरिकी सांसद द्वारा पारित रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी देंगे या खारिज करेंगे।
रूस द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल और क्रीमिया पर कब्जा का अारोप लगाते हुये अमेरिका ने मास्को को कड़ा संकेत देने के लिए यह कदम उठाया है। इस कानून के अमल में आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति संसद की अनुमति के बिना रूस पर लगे प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकेंगे।


