कहार भोई समाज में सामूहिक विवाह संपन्न
छग कहार भोई समाज की दो दिवसीय महासभा महादेवघाट में संपन्न हुई

नवापारा। छग कहार भोई समाज की दो दिवसीय महासभा महादेवघाट में संपन्न हुई। जिसमें प्रथम दिवस विभिन्न सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं द्वितीय दिवस पांच जोड़ों का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ। इसके साथ ही युवा संगठन द्वारा लाये गये समाज के सांगठनिक एकीकरण के मुद्दे पर विस्तार से विचार विमर्श पश्चात समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॅा. धनंजय गौतम ने बहुत जल्द इस पर पहल करने आश्वस्त किया।
द्वितीय सत्र में महासभा पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी जीवनलाल चैधरी के मार्गदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर महासमुंद निवासी कुंदन औसर निर्वाचित हुए। वहीं महासचिव पद पर रायपुर के पुष्कर कहार एवं कोषाध्यक्ष पद पर महासमुंद के गणेश गोहिल पुन: निर्वाचित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया के सहयोगी काजल कहार एवं मनीष अवसरिया रहे।
तीनों ही पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। द्वितीय दिवस सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज द्वारा वर पक्ष को धोती, कुर्ता, पजामा, मौर, पगड़ी, जूता एवं पंछा दिया गया वहीं वधु पक्ष को साड़ी, पेटीकोट, चुनरी, मौर एवं झाबा प्रदान किया गया। साथ ही समाज व्दारा पचहर टिकावन में पीतल की गुण्डी एवं कोपरा, कांस का थाली, लोटा एवं गिलास प्रदान किया गया।
आयोजन हेतु सामुहिक विवाह प्रभारी काजल कहार, पूर्व महासभा सचिव भुवन अवसरिया, मनीष अवसरिया, मनोहर कहार, दिनेश, कमलेश कहार आदि जुटे हुए थे वहीं कार्यक्रम में हिंगल दीवान, कैलाश कौशल, प्रीतलाल यमराज, सतीश चैधरी, बसंत औसर, संजय बनवासी, विक्रम धुम्रकेतु, अजय कश्यप, खिलावन कहार, दुर्गा गौतम, चम्पालाल अवसरिया सहित रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कुरूद, बिलासपुर, घुटकु, राजनंादगांव, महासमुंद, बिन्द्रावन, पाटन सहित अनेकों गांवों के सामाजिकजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।


