नकाबपोश बदमाशो ने युवक को मारकर किया घायल
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टाउन थाना क्षेत्र में आज बाइक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टाउन थाना क्षेत्र में आज बाइक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ टाउन-रावतसर मेगा हाईवे पर मटोरियावाली ढाणी बस अड्डे पर अराइयांवाली निवासी राजेश बिजारणिया को दो गोली मार दी। गोली राजेश के पीठ एवं बगल में लगी। हादसे में घायल राजेश को हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए मेगा हाईवे और इससे निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा ली। पुलिस के मुताबिक नकाबपोश हमलावर रावतसर की तरफ फरार हुए हैं। पुलिस मटोरियावाली ढाणी अड्डे के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है।
पुलिस ने अस्पताल में उपचाराधीन राजेश से घटना के मामले में पूछताछ की। वह हमलावरों और हमले के कारणों के प्रति फिलहाल अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम की जांच कर रही है।


