Top
Begin typing your search above and press return to search.

मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की यात्री कारों की बिक्री में सितम्बर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गयी

मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज
X

नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की यात्री कारों की बिक्री में सितम्बर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही निर्यात समेत कंपनी की कुल बिक्री भी लगातार तीसरे महीने घटी है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि छोटी कारों की बिक्री घटने से सितम्बर में उसकी यात्री कारों की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 1,15,228 इकाई रह गयी। पिछले साल सितम्बर में यह 1,16,886 इकाई रही थी। छोटी कारों की बिक्री 9.1 प्रतिशत कम होकर 34,971 इकाई रह गयी। वहीं, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 74,011 पर और मिडसाइज कारों की 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,246 पर पहुँच गयी।

यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 0.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,51,512 इकाई रही। यात्री वाहनों में कारों के साथ उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। इनमें उपयोगी वाहनों की बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़कर 21,639 पर और वैनों की 6.6 प्रतिशत बढ़कर 14,645 पर पहुँच गयी।

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी की बिक्री 879 इकाई से बढ़कर 2,038 इकाई हो गयी। इस प्रकार घरेलू बाजार में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,53,550 इकाई पर पहुँच गयी।

कंपनी का निर्यात 25.1 प्रतिशत घटा है। यह सितम्बर 2017 की 11,671 इकाई से घटकर 8,740 इकाई रह गया।
घरेलू बाजार और निर्यात मिलाकर कंपनी ने सितम्बर 2018 में 1,62,290 वाहन बेचे जो एक साल पहले इसी महीने में बेचे गये 1,63,071 वाहनों की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it