ऐम विद्या मंदिर में शहीद दिवस मनाया गया
स्थानिय ऐम विघा मंदिर में करगिल शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला संस्था के प्राघनपाठक, शिक्षकगण एवं बच्चों के द्वारा करगिल शहीदों को याद कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

महासमुंद। स्थानिय ऐम विघा मंदिर में करगिल शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला संस्था के प्राघनपाठक, शिक्षकगण एवं बच्चों के द्वारा करगिल शहीदों को याद कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
उनकी याद में शाला परिसर में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। शाला प्रधान पाठक राकेश श्रीवास्तव ने बच्चों को करगिल युद्ध से जुडी कुछ बाते बताते हुए कहा की हम सभी को भी देश की अंतरिक व बह सुरक्षा के लिए समर्पित होने की बात कही।
उन्होंने बच्चों को पौधों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पौधा हमारे लिए उपयोगी होने के साथ ही हमारे जीवन के लिए जरूरी भी है। इनसे ही हमें जीने के लिए प्राण वायू आंक्सीजन मिलता है।
कार्यक्रम में डिगेश्वरी प्रजापति, तृप्ति चन्द्राकर, तिलेश्वरी साहू, नंदनी साहू, धनेश्वरी धु्रव, सुमित्रा श्रीवास्तव, राधा साहू सहित पालकगण उपस्थित थे।


