पुलवामा में जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, देश जरूर उत्तर देगा: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, उनकी शहादत का देश जरूर उत्तर देगा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, उनकी शहादत का देश जरूर उत्तर देगा।
कुमार ने विधानमंडल परिसर में पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी0आर0पी0एफ0) के जवानों पर जो कायराना हमला किया है, यह बहुत ही निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सब इसकी भर्त्सना करते है। आतंकवादियों ने जो घटना को अंजाम दिया गया है देश उसके खिलाफ एकजुट है। इसका उपयुक्त जवाब जरूर मिलेगा, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।”
कुमार ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


