मार्टिन शुल्ज ने जर्मन एसपीडी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया
जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के नेता मार्टिन शुल्ज ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

बर्लिन। जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के नेता मार्टिन शुल्ज ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। जर्मन मीडिया फोकस ऑनलाइन ने शुल्ज के हवाले से कहा, "मेरे लिए, एसपीडी के अध्यक्ष के तौर पर यह मेरा अंतिम भाषण है। यह मुश्किल काम रहा है, लेकिन मैं बिना किसी कड़वाहट और असंतोष के साथ सेवानिवृत्त हो रहा हूं।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "एसपीडी प्रेसीडियम ने एसपीडी संसदीय समूह की नेता व पूर्व श्रम मंत्री आंद्रे नाहलेस को पार्टी के नए नेता के तौर पर नामित किया है, जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।"
शुल्ज ने बर्लिन में एसपीडी के मुख्यालय में कहा, "अगर नाहलेस को चुन लिया जाता है, तो वह पार्टी के 150 वर्ष के इतिहास में चुनी जाने वाली पहली महिला अध्यक्ष होंगी। इसका चुनाव विसबेडेन में 22 अप्रैल को पार्टी सम्मेलन में होगा।"
जर्मन प्रेस एजेंसी (डीपीए) की रिपोर्ट के अनुसार, हेमबर्ग के पहले मेयर और देश में बनने वाली नई सरकार में संभवत: जर्मनी के वित्त मंत्री बनने वाले ओलफ स्कोल्ज अप्रैल में चुनाव होने तक औपचारिक रूप से इस पद को संभालेंगे।


