आत्मरक्षा के लिये मार्शल आर्ट एक अच्छी पहल: भदौरिया
जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय मार्शल आर्ट (आत्मरक्षा) ट्रेंनिंग कैम्प का समापन कलेक्टर महादेव कावरे, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीष केपी भदोरिया की उपस्थिति में शासकीय

बेमेतरा। जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय मार्शल आर्ट (आत्मरक्षा) ट्रेंनिंग कैम्प का समापन कलेक्टर महादेव कावरे, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीष केपी भदोरिया की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
श्री कावरे ने जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं चीफ इंस्ट्रक्टर अनिल देवांगन (अमन) ब्लैक बेल्ट व संघ के उपसचिव सुधीर सेन, अपर ब्रॉउन बेल्ट कोच नेहा सेन, सुरेखा साहू के कार्यो को सराहते हुए कहा कि इस आत्मरक्षा के गुर (प्राचीन युध्द कला) को बच्चों एवं महिलाओं में रुचि को देखते हुए तारीफे काबिल बताया एवं गौरान्वित महसूस किए। केपी भदोरिया ने इस आत्मरक्षा के गुर के दायरे एवं कानूनन सम्बन्धित जानकारियो और शार्ट फिल्म के माध्यम से अवगत कराया तथा इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग(आत्मरक्षा के गुर) को एक अच्छी पहल बताया।
जिला लोक अभियोजक अधिकारी ऋषि तिवारी, लायनेस क्लब के कोषाध्यक्ष वर्षा गौतम एवं समाजसेवी नीतू कोठारी व बच्चों के पालकगण ने समाज में बढ़ते हूए अपराधों से बचाव एवं लड़ने हेतु इस आत्मरक्षा के गुर को आज के दौर में बेहद जरूरी बताया एवं इस पहल को निरंतर जारी रखने के लिए अपील की।


