Begin typing your search above and press return to search.
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकसहौली गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकसहौली गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के राजापाकड़ लक्ष्मी टोला निवासी सुचिता कुमारी (22) की शादी दो वर्ष पूर्व चकसहौली गांव निवासी पंकज कुमार के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर सुचिता को प्रताड़ित किया करते थे। इसी बात को लेकर कल रात ससुराल पक्ष के लोगों ने सुचिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतका के परिजनों ने संबंधित थाना में पंकज कुमार समेत पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story


