दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकला
कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है

पलवल। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विवाहिता युवती की शिकायत पर उसके पति सहित सुसराल पक्ष के तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी प्रीतम के अनुसार पलवल की श्यामनगर कालोनी निवासी ललिता पुत्री बलजीत ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी गत वर्ष 2013 को पलवल की बसंत विहार कालोनी निवासी सुधीर के साथ हुई थी।
शादी में पीड़िता के पिता ने हैश्तिनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ललिता के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नही थे और वे अक्सर ललिता से दहेज में बीस लाख रुपये नगद व् डिजायर गाड़ी लाने की मांग करते रहते थे।
दहेज लाने में असमर्थता जताने पर उसको उसके पति, सास राजेस्वरी व ससुर सुरेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकल दिया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।


