शादी सीजन में बाजार हुआ गुलजार
18 अप्रैल अक्षय तृतीया से शादियों का शुभ मुहुर्त शुरु हो गया है

धमतरी। 18 अप्रैल अक्षय तृतीया से शादियों का शुभ मुहुर्त शुरु हो गया है। शादियों के इस सीजन से बाजार में व्यापार बढ़ा है। शादियों के चलते बाजार से रौनक छायी हुई है। विशेषकर कपड़ा, ज्वेलरी, बर्तन फनीचर्स और इलेक्ट्रानिक बाजार में ग्राहकी ज्यादा है।
शादियों में दहेज और उपहार देने लोग खरीददारी कर रहे है। वैसे शादियों का शुभ मुहुर्त तो 18 अप्रैल से शुरु हुआ है, लेकिन खरीददारी माह भर पूर्व से हो रही है। जो वर्तमान में भी जारी है। यदि शादियों के लिये शुभ मुहूर्त की बात करें तो अप्रैल माह में 18, 19, 20, 21 के बाद 26, 27, 29 को बम्फर शादियों है। वहीं मई माह में 11, 12 के बाद 16 मई से मलमास लग जायेगा जो कि 13 जून तक रहेगा।
इस दौरान शादियों सहित अन्य शुभ कार्य बंद रहेंगे। जून में 19, 20, 21, 22, 23, 25, 29 जुलाई में 6, 10 इसके बाद सीधे जनवरी में 9, 10, 21 और मार्च में न 7, 8, 9 को ही विवाह के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त पंडितो द्वारा बताया जा रहा है।
भवन, धर्मशाला, केटरिंग सब है बुक
अप्रैल माह में कम मुहूर्त होने के कारण लोगो को थोड़ी पेरशानी हो रही है। चूंकि इस माह कुछ ही मुहूर्त में थोक में शादियां हो रही है। ऐसे में एक ही दिनांक में कई लोगो को शादियों के लिये भवन, धर्मशाला, केटरिंग, गाड़िया सभी बुक हो गये है। इसलिए कई लोगो को अभी भी भटकना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर शादियां निपटाने में लगे हुये है।
बसों में बढ़ी भीड़
शादियों के चलते लोगो का आवागमन बढ़ गया। वहीं शादिया व बारात में बसे व अन्य गाड़ियों बुक होने के कारण लोगो को बसों में सीट नहीं मिल पा रही है। अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण रेलमपेल मची हुई है।
रायपुर जगदलपुर रुट पर बसों की संख्या ज्यादा होने के कारण यात्रियों को देर से ही सही लेकिन बस मिल जा रही है, लेकिन बालोद व नगरी रुट पर सीमित गाड़िया होने के कारण परेशानी हो रही। इन रुटों की कुछ गाड़िया शादियों में बुक हो चुकी है।


