सप्ताहिक अवैध पैठ बाजार के विरोध में बाजार बन्द
नवयुग मार्किट में व्यपारियों ओर स्थानीय लोगो ने पैठ बाज़ार लगाने वालों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया
गाजियाबाद। नवयुग मार्किट में व्यपारियों ओर स्थानीय लोगो ने पैठ बाज़ार लगाने वालों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सप्ताहिक पैठ बाजार का विरोध करने वाले व्यापार मंडल के अध्यक्ष सेठी व पूर्व पार्षद राजीव शर्मा ओर अन्य दुकानदारों का कहना है कि इस नवयुग मार्किट में बहुत से सरकारी बैंक व बहुत ही सारे आफिस , दुकान, शोरुम है। ओर हर रविवार को इस पैठ बाजार के लगने से इस बाजार में खरीदारी करने के लिए हज़ारों लोग की भीड़ हो जाती है।
जिससे इस बाजार में ख़रीदारी करने आने वाले लोग अपने वाहनों को रोड पर कही भी खड़ा कर देते है। जिसकी वजह से पूरे दिन इस जगह की मुख्य सड़कों का रास्ता बन्द हो जाता है। और यदि इस बीच बाजार में कोई दुर्घटना हो जाती है तो यहां सुरक्षा का भी कोई इन्तज़ाम नहीं रहता है और वही कुछ लोगो का कहना है कि इस पैठ बाजार के लगने से एम्बुलेंस भी कई बाजार में फंस जाती है।
जिससे कई लोगो की अब तक जान जा चुकी है और यह पैठ बाजार लगाने वाले हाकर्स नगर निगम को भी किसी प्रकार का सुल्क नहीं देते है।


