वैवाहिक विवाद : विदेोश मंत्रालय ने 8 एनआरआई के पासपोर्ट रद्द किए
भारत में अपनी पत्नियों का परित्याग कर विदेश निकल जाने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने ऐसे सभी आठ लोगों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है

नई दिल्ली। भारत में अपनी पत्नियों का परित्याग कर विदेश निकल जाने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने ऐसे सभी आठ लोगों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है जिनके खिलाफ लुक आउट-सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, गत दो माह में आठ लोगों के खिलाफ एलओसी जारी किए गए हैं, जिनमें से विदेश मंत्रालय ने पांच लोगों के पासपोर्ट पिछले माह रद्द किए थे।
अधिकारी ने कहा, "मंत्रालय को करीब 80 शिकायतें मिली थी और इन आठ लोगों के पासपोर्ट को रद्द करने का फैसला प्राथमिकता के आधार पर किया गया।"
डब्ल्यूसीडी सचिव राकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में वैवाहिक विवाद को देखने वाले अंतर मंत्रालयी निकाय (आईएनए) ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मामलों की जांच के बाद इन लोगों के खिलाफ एलओसी जारी करने का निर्णय लिया था।


