विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, दहेज हत्या का आरोप
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि परिजन ससुराल पक्ष पर दस लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
सूरजपुर कोतवाली के कस्बे में रहने वाले रवि की शादी 2016 में दिल्ली के घड़ौली गांव के रहने वाले योगेश कुमार की 20 वर्षीय बेटी आंचल से हुई थी। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि 2016 में हुई शादी में लगभग पचास लाख रुपए का खर्चा हुआ था। परिजनों का आरोप हैं कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग आए दिन आंचल के साथ जमकर मारपीट किया करते थे और दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान किया करते थे। दोनों परिवारों में इस बात को लेकर फैसला भी पहले हुआ था।
लेकिन आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह दहेज की मांग को लेकर सुसराल पक्ष के लोगों ने आंचल के साथ मारपीट की, इस बात की जानकारी महिला ने फोन कर अपने मां को दी थी। आरोप हैं कि आंचल के फोन के कुछ देर बाद ससुर विनोद ने योगेश को फोन कर जानकारी दी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। जिसको कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंचल के परिजन दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी हैं।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि महिला की संदिग्ध हालत में मौत हुई हैं महिला के परिजन दहेज हत्या को लेकर तहरीर दी हैं मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाएगी।


