मार्को अर्नातोविक हुए वेस्ट हैम युनाइटेड में शामिल
स्टोक सिटी के फारवर्ड मार्को अर्नातोविक इंग्लिश फुटबाल क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड में शामिल हो गए हैं
लंदन। स्टोक सिटी के फारवर्ड मार्को अर्नातोविक इंग्लिश फुटबाल क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड में शामिल हो गए हैं।
अर्नातोविक ने वेस्ट हैम क्लब के साथ पांच साल का करार किया है।
एक बयान में क्लब ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "आस्ट्रिया के आक्रामक खिलाड़ी अर्नातोविक के साथ वेस्ट हैम क्लब करार की घोषणा करता है।"
साल 2013 से स्टोक सिटी में रहे 28 वर्षीय अर्नातोविक ने क्लब के लिए खेले गए 125 मैच में 22 गोल दागे हैं।
लंदन आधारित क्लब में शामिल होने वाले अर्नातोविक तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले, वेस्ट हैम ने इंग्लैंड के गोलकीपर जोए हार्ट और अर्जेंटीना के फुल-बैक पाब्लो जाबालेता के साथ करार किया था।
इस करार के बारे में अर्नातोविक ने कहा, "मेरे लिए वेस्ट हैम का खिलाड़ी होना खास बात है। हर कोई जानता है कि यह एक बड़ा क्लब है, जिसका इतिहास भी बड़ा है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।"


