मराठा सेवा संघ ने कराया गरीब कन्या का विवाह
देश में जब कोविड ने फिर एक बार तांडव मचाया है तब इस दर्द को भूलने नयापारा राजिम की एक बेटी ने एक सुखद अवसर का संयोग दिया है

रायपुर। देश में जब कोविड ने फिर एक बार तांडव मचाया है तब इस दर्द को भूलने नयापारा राजिम की एक बेटी ने एक सुखद अवसर का संयोग दिया है । आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ के सौजन्य से नयापारा राजिम की बिटिया सौ दीपमाला का विवाह भिलाई पावर हाउस के चिरंजीव योगेश के साथ 20 जनवरी को रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में संपन्न हुआ। यह गर्व की बात है इनके विवाह के खर्च की बड़ी साझेदारी मराठा सेवा संघ रायपुर के युवा पदाधिकारी दुर्गेश शिंदे ने अपने स्वर्गीय पिता एन एम शिंदे की स्मृति में की। उनके इस उदार सहयोग के लिए मराठा सेवा संघ कृतज्ञ है । यह उल्लेखनीय है कि मराठा सेवा संघ लगातार जन कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह पर ध्यान केंद्रित किया है तथा इस पर बिलासपुर की ताई शालिनी कदम की अध्यक्षता में एक विवाह कक्ष गठित कर निरंतर प्रयास कर किये ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके । कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक जरूरतमंद जोड़े की शादी सामूहिक विवाह के रूप में की गई। दीपमाला एवम योगेश के नावदामपत्य जीवन के लिए बहुत बधाई शुभकामनाएं । 20 जनवरी को कोरोना गाइडलाइन के तहत ही विवाह संपन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड, जिजाऊ ब्रिगेड तथा वर वधू एवं सामूहिक कक्ष के पदाधिकारिओं एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सर्व रविन्द्र दानी अध्यक्ष मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़,शंभाजी विवेक घाटगे, प्रकाश ठोकने, देवेंद्र वाशिंग, दुर्गेश शिंदे, दिनेश गरड़,राजेश सावले, संतोष चौहान, जगमोहन घाटगे,शिवमती दिशा धोतरे,शालिनी कदम, सुषमा ठोकने,पल्ल्वी भोंसले, वैशाली पवार, सुरेखा गायकवाड, रश्मिबाला भोंसले, पुष्पा भोंसले,अंजलि घाटगे आदि उपस्थित थे।


