Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनएमडीसी खदान में नक्सली हमला, 100 किलो बारूद लूटे

दंतेवाड़ा ! नक्सलियों ने एनएमडीसी बचेली के निक्षेप 5 में आज सुबह हमला कर 100 किलो बारूद लूट लिया। बाद में फोर्स ने इसमें से 30 किलो बारूद बरामद भी कर लिया।

एनएमडीसी खदान में नक्सली हमला, 100 किलो बारूद लूटे
X

5 वाहनों में आगजनी, 325 डेटोनेटर भी लूटे
दिन दहाड़े वारदात, लचर सुरक्षा का नक्सलियों ने उठाया फायदा
फोर्स ने सर्चिंग कर बरामद किया 30 किलो बारूद
हफ्ते भर में दंतेवाड़ा में दो बड़ी नक्सल वारदात

दंतेवाड़ा ! नक्सलियों ने एनएमडीसी बचेली के निक्षेप 5 में आज सुबह हमला कर 100 किलो बारूद लूट लिया। बाद में फोर्स ने इसमें से 30 किलो बारूद बरामद भी कर लिया। नक्सलियों ने पांच वाहनों में आग भी लगा दी। 50 से 60 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर अपने इरादे जता दिये हैं। हफ्ते भर के भीतर दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की यह दूसरी बड़ी वारदात है।
एनएमडीसी के खनन क्षेत्र बचेली डिपोजिट 5 में हमेशा की तरह आज मांइनिंग के लिए नीचे से खदान की ओर बारूद लगाया जा रहा था। यह रोज की प्रक्रिया है। नक्सलियों ने रैकी कर इस पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया था और उसी के हिसाब से बारूद लगाये जाने के बाद अचानक से बड़ी संख्या में नक्सली आ धमके। यह सुबह करीब साढ़े 10 बजे की बात है। इस दौरान वहां पर 25 से 30 कर्मचारी भी मौजूद थे। नक्सलियों ने पहुंचते ही पहले फायर किया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद वहां खड़ी पांच वाहनों में आग लगा दी। इनमें दो बोलेरो पिकअप, एक बोलेरो वाहन, एक 407 वाहन और एक 207 वाहन शामिल थी। आगजनी से वाहन जलने लगे। इसके बाद नक्सलियों ने बारूद को निकाल कर पहाड़ी के नीचे की ओर ले जाना शुरू किया। बारूद के साथ नक्सलियों ने 325 डेटोनेटर, 1550 मीटर फ्यूज वायर भी लूट लिया। घटना की जानकारी जैसे ही मिली, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान घटना स्थल पहुंचे और नक्सलियों पर फायरिंग करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद फोर्स ने सर्चिंग करते हुए नीचे पहाड़ी की ओर 30 किलो बारूद और 110 डेटोनेटर बरामद भी कर लिया।
डिपोजिट 5 में जहां यह वारदात हुई, वहां सुरक्षा इंतजाम बेहद लचर रहने की बात भी सामने आ रही है। सीआईएसएफ का अमुमन इस ओर ध्यान नहीं जा रहा था। फोर्स की स्थायी व्यवस्था वहां नहीं की गई थी। वाच टावर से ही नक्सलियों पर निगाह रखने का दावा हमेशा किया जाता रहा है, लेकिन पहाड़ी के जिस रास्ते नक्सली ऊपर की ओर आए वहां पर जवानों की कोई तैनाती नहीं थी। अगर यहां स्थायी रूप से बैरक बनाकर एक कंपनी को तैनात किया जाता तो यहां इस तरह की वारदात शायद नहीं होती। इस वारदात में गंगालूर एरिया कमेटी के कमांडर विज्जा के नेतृत्व में नक्सलियों के आने की बात कही जा रही है। वारदात में जन मिलिशिया के सदस्य भी बड़े पैमाने पर शामिल थे। वारदात के बाद कुछ कर्मचारियों के अपहरण की अफवाह भी उड़ती रही। वहीं ड्रील मशीन जलाने की भी बात हो रही थी। दंतेवाड़ा से एडिशनल एसपी जीएन बघेल, सीआरपीएफ कैंप 230 बटालियन नेरली से भी फोर्स मौके पर पहुंच चुकी थी। करीब 10 साल पहले भी किरन्दुल के माइन्स एरिया में एनएमडीसी पर बड़ा हमला नक्सलियों ने किया था और 10 जवानों की हत्या कर बड़े पैमाने पर बारूद लूट लिया गया था। इधर दंतेवाड़ा जिले में हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी बड़ी वारदात है। बुधवार की रात ही कुआकोंडा के धनीकरका में नक्सलियों ने गांव पर धावा बोलकर पूरे ग्रामीणों की पिटाई की थी और एक युवक की हत्या कर दी थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it