एक लाख का इनामी नक्सली ढेर
बीजापुर ! 1 ईनामी नक्सली ढेर, नक्सल मांद पीडिय़ा क्षेत्र में हुआ सफल नक्सल अभियान जिला बल, डीआरजी एंव कोबरा 204 की सयुंक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी0सुंदरराज के कुद्गाल

बीजापुर ! 1 ईनामी नक्सली ढेर, नक्सल मांद पीडिय़ा क्षेत्र में हुआ सफल नक्सल अभियान जिला बल, डीआरजी एंव कोबरा 204 की सयुंक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी0सुंदरराज के कुद्गाल मार्गदर्द्गान में उप महानिरीक्षक, ऑप्स, केरिपु बल बीजापुर, धीरज कुमार पुलिस अधीक्षक बीजापुर के.एल. ध्रुव , एवं कमांडेंट 204 कोबरा पुष्पेन्द्र सिंह दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे विद्गोष नक्सल विरोधी अभियान तहत ग्राम कांवडग़ांव एंव पीडिय़ा में नक्सलियों के टे्रनिंग केम्प होने की स्थानीय सूचना पर थाना गंगालूर से अति0पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी एवं 204 कोबरा का सयुंक्त बल 3फरवरी को नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम कांवडग़ांव एवं पीडिय़ा क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान 5 फरवरी के शाम 5.40 बजे पीडिय़ा के जंगल में एलओएस कमांडर दिनेश के पार्टी द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिये । जवाब मे पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई । फायरिंग लगभग 25-30 मिनट तक चली । फायरिंग रूकने पर आसपास के क्षेत्र का संर्च करने पर घटनास्थल से 1 वर्दीधारी पुरूष नक्सली का शव एवं मौके से 01 नग 12बोर बंदूक, 10 नग राउण्ड, पीटठू, पोच, पटाखा, तार, डेटोनेटर क्लिप, टोर्च एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया । मारे गये नक्सली का शिनाखत सुखराम लेकाम उर्फ सुक्कू, उम्र 40 वर्ष साकिन पीडिय़ा के रूप में हुई । जो पीडिय़ा क्षेत्र के जनताना सरकार का अध्यक्ष था , जिस पर छग शासन द्वारा 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित है । पीडिया क्षेत्र जो बड़े नक्सली लीडर जैसे गणेश उईके की मांद है। जहाँ से आज तक पुलिस पार्टी नक्सल बॉडी नहीं ला पाई । यह पहला अवसर है नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले पीडिया क्षेत्र से एक सफल नक्सली अभियान में इनामी नक्सली को मर गिराने में पुलिस पार्टी को सफलता मिली । ये वही जगह है जहाँ 2008-09 चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी को लेने गई हेलीकाप्टर पर नक्सलियो द्वारा हमला किया गया था जिसमे एक इंजीनियर शहीद हुआ था।


