Begin typing your search above and press return to search.
इंदौर में मासूम का अपहरण कर हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चार वर्ष की मासूम का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी को आज इंदौर पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चार वर्ष की मासूम का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी को आज इंदौर पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि सुदामा नगर क्षेत्र निवासी मासूम को आरोपी हनी एटवाल गुरुवार को ट्यूशन से लेकर फरार हो गया था। आरोपी ने पीड़ित परिवार से जान पहचान होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया हैं। कल पुलिस को बच्ची का शव इंदौर के ही एमजी रोड थाना क्षेत्र से मिला था।
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस मामले में कई संदिग्धों और आरोपी के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया। इस बीच आज हनी एटवाल को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को इंदौर लाया जा रहा है। वह नशे का आदी बताया जा रहा है।
Next Story


