फिलीपिंस में माओवादी गुरिल्ला नेता राफेल बायलोसिस गिरफ्तार
फिलीपिंस में शांति वार्ता विफल होने के बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने वामपंथी आंदोलन की सशस्त्र इकाई के प्रमुख राफेल बायलोसिस को गिरफ्तार कर लिया है

मनीला। फिलीपिंस में शांति वार्ता विफल होने के बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने वामपंथी आंदोलन की सशस्त्र इकाई के प्रमुख राफेल बायलोसिस को गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता जॉन बुलालाकाव के मुताबिक बायलोसिस और उसके एक सहयाेगी को कल राजधानी के मध्य स्थित जिले से तब गिरफ्तार किया गया जब वे सेना तथा पुलिस खुफिया एजेंटों को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
क्यूज़न सिटी में निवासियों से मिली जानकारियों के आधार पर बायलोसिस की गिरफ्तारी खुफिया और निगरानी के संयुक्त अभियान का परिणाम था।
बुलालाकाव ने कहा,“बायलोसिस न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) का सचिव है। ” गौरतलब है कि पिछले 50 वर्षाें से ग्रामीण इलाकों में एनपीए के तीन हजार गुरिल्ला बल ने युद्ध छेड़ रखा है। सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में अब तक 40 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
बायलोसिस गत वर्ष के अंत में वामपंथी विद्राेहियों के साथ शांति प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गिरफ्तार होने वाले पहले विद्राेही नेता हैं।
इस गिरफ्तारी के विरोध में मानवाधिकार तथा वामपंथी कार्यकर्ताओं की ओर से आज पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने की संभावना है। आंदोलनकारी बायलोसिस की जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं।


