रेल सुविधाएं बढ़ाने सांसदों ने दिए अनेक सुझाव
स्थानीय स्तर पर समस्याओं/मांगों के निराकरण के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की

बिलासपुर। स्थानीय स्तर पर समस्याओं/मांगों के निराकरण के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बैठक, बोधसिंग भगत, सांसद, बालाघाट (लोकसभा) की अध्यक्षता में आज मंडल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में सांसद, अशोक नेते, गड़चिरोली तथा मुधुकर कुकड़े, गोंदिया-भंडारा सहित सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, श्रीमती. शोभना बदंोपाध्याय , मंडल रेल प्रबंधक- नागपुर, पी. के जेना, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, यू. के. बल, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी तथा मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक द्वारा उपस्थित सांसदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्थानीय मांगों, समस्याओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अच्छी होती है। इस समिति के माघ्यम से यात्री सुविधाओं, रेल कार्यों का विकास एवं परियोजनाओं को लागू करने में रेलवे को सहयोग मिलता है। उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए नागपुर मंडल में यात्री सुविधाओं में वृध्दि के साथ नवीनतम सुधार होने की जानकारी दी। माननीय सांसदों ने बैठक के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के विकास की बात रखी जिसमें मुख्यत: सुरक्षा एवं गाडियों की समयबध्दता, स्टेशन व ट्रेनों में सफाई, अतिरिक्त ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस गाडियों का ठहराव, फुटओवर ब्रीज का निर्माण, पर्याप्त पैसेन्जर शेल्टर, पेयजल, खानपान की व्यवस्था, निर्माण कार्य, आधुनिक यात्री सुविधाएं, निर्माणाधीन नैरो गेज से ब्रॉड गेज आमान परिवर्तन परियोजनाओं व विकास कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा बैठक में सांसदों द्रारा भेजे गये सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यत: - गोंदिया से जबलपुर, सिवनी से छिंदवाड़ा ब्राडगेज का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने, बालाघाट से कंटगी रेल मार्ग का विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करनेे, गोंदिया में गाडी क्रं 22865/22866 पुरी-लोकमान्य तिलक-पुरी एवं 19317/19318 इंदौर-पुरी हम सफर एक्सप्रेस का स्टॉपेज, तिरोडा स्टेशन में गाडी क्रं 12409/12410 में गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज, वडसा व नागभीड में दरभंगा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने, नागभीड़ में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, बालाघाट से रायपुर व नागपुर सीधी रेल सेवा प्रारंभ करनेे व एक्सप्रेस गाड़ी में मुंबई के लिए दो तथा भोपाल के लिये दो कोच बालाघाट से लगाने, मंडलाफोर्ट स्टेशन का विस्तारीकरण, मंडलाफोर्ट में स्थित जीआरसी ग्राउण्ड को स्टेडियम में परिवर्तित करने, जबलपुर तथा नैनपुर में मध्य चलने वाली गाड़ियों में सफाई का स्तर बढ़ाने, आमगांव, वडसा व नागभीड में ट्रेन डिस्पले बोर्ड लगाने, गाडी क्रं 12114/12113 नागपुर-पूणे-नागपुर गरीब रथ टे्रन को गोंदिया तक विस्तारित करने, रायगढ से गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस का बालाघाट तक विस्तार, महाराष्ट्र एक्सप्रेस व विदर्भ एक्सप्रेस को आमगांव तक विस्तार करने आदि मुददों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
श्री सोईन, महाप्रबंधक ने बैठक में उठाए गए सभी सुझाव एवं विकास कार्यों में से मुख्यालय स्तर के विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने तथा बोर्ड स्तर के कार्यों को स्वीकृृति के लिए मंत्रालय भेजनेे के प्रति आष्वस्त किया। इस बैठक के संचालक डॉ. प्रकाशचंद्र ़ित्रपाठी, उपमहाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिलासपुर तथा श्री हिमांशु जैन, महाप्रबंधक के सचिव ने सभी का आभार प्रदर्षन किया तथा बैठक में आकर अच्छे सुझाव देने हेतु सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया।


