पश्चिम बंगाल में आग लगने से कई दुकानें खाक
पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के दमदम छावनी क्षेत्र के गोराबाजार में आग लगने से कई दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।

दमदम। पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के दमदम छावनी क्षेत्र के गोराबाजार में आग लगने से कई दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कल देर रात लगभग एक बजे दमदम के गोराबाजार में आग लगने की सूचना मिली थी।
इसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और छह घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार आग की चपेट में पूरा बाजार जल गया है। यह बाजार सरस्वती पूजा के लिए सजा हुआ था। आग में कम से कम 150 दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस बाजार के पास एक बैंक भी जल गया है।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा, “ हम लोग आग लगने की सही वजहों का पता लगा रहे हैं लेकिन शुरुआती जांच में अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।


