सोलर घाेटाला मामले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संलिप्त : भाजपा
केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी के पुत्र के विवादास्पद सोलर घोटाले में कथित संलिप्तता पर श्री एंटनी की चुप्पी पर सवाल उठाया है

तिरुवनंतपुरम। केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी के पुत्र के विवादास्पद सोलर घोटाले में कथित संलिप्तता पर श्री एंटनी की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
केरल भाजपा अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने आज कहा कि सोलर घाेटाला एक बड़ा घोटाला है और इसकी गूंज पूरे देश में हुयी थी। उन्होंने कहा कि विशेष न्यायालय गठित करके सोलर घोटाला मामले की सुनवाई होनी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संलिप्त हैं।
श्री राजशेखरन ने कहा कि कांग्रेस विधायक वी टी बलराम ने खुलासा किया है कि ‘सोलर मामला’राजनीतिक मिलीभगत का नतीजा है।
श्री बलराम ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के नेताओं की विवादास्पद टी पी चंद्रशेखरन हत्याकांड को निपटाने में मिलीभगत रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में एक शिकायती पत्र देकर इस बारे में श्री बलराम से पूछताछ की मांग करेंगे।
श्री राजशेखरन ने कांग्रेस नेताओं से चंद्रशेखरन हत्याकांड मामले की जांच में अड़चने डालने के लिए माकपा नेताओं के साथ उनकी मिलीभगत का खुलासा करने का आग्रह किया।
उन्होंने श्री बलराम से अनुरोध किया कि वह अपने खुलासे पर कायम रहने का साहस दिखायें। भाजपा नेता इन दिनों जनरक्षा यात्रा पर हैं जो कोट्टायम जिले में प्रवेश कर गयी है। इस बीच,कांग्रेस नेताओं ने इन आरोपों का खंडन किया है।
इससे पहले माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सोलर घोटाला मामले के आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का फैसला किया था।


