Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुआवजा लेने जमीन के कर दिए कई टुकड़े

सड़क निर्माण हेतु किए जाने वाले जमीन अधिग्रहण से ठीक पहले अचानक जमीन टुकड़ों में बांटे  

मुआवजा लेने जमीन के कर दिए कई टुकड़े
X

रतनपुर। बिलासपुर अंबिकापुर फोरलेन सड़क निर्माण हेतु किए जाने वाले जमीन अधिग्रहण में राजस्व अमले के सहयोग से एकड़ का मुआवजा स्क्वेयर फीट में लेने के लिए करोड़ों का गोलमाल किए जाने की तैयारी भूमाफियाओं ने कर ली है ।इस बनने वाले फोरलेन सड़क निर्माण हेतु किए जाने वाले जमीन अधिग्रहण से ठीक पहले अचानक जमीन टुकड़ों में बांटे गए जिस पर लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में करने की बात कह रहे है।

राज्य सरकार नेशनल हाईवे सड़क पर डेंजर जोन चिन्हांकित कर उक्त स्थान पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसे ध्यान देते हुए ऐसे स्थल को सीधा करने का प्रयास कर रही है जिस पर अभी हाल में ही खंडोबा महामाया बाईपास सड़क का निर्माण 6 किलोमीटर दर्री पारा होते हुए शांधीपारा तक का निर्माण कराया गया था जिस पर दोनों मुहाने पर आए दिन ही दुर्घटना होती ही रहती है जिसे देखते हुए अब बिलासपुर से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण होना है जिसमें इस बात को ध्यान देते हुए डेंजर प्वाइंट को हटाया जा रहा है और ठीक खंडोबा के पहले से ही नए बाईपास सड़क का निर्माण किए जाने की तैयारी हो रही है

हाल ही में बने रतनपुर बायपास मार्ग से होकर गुजरने वाले प्रस्तावित बिलासपुर अंबिकापुर फोरलेन सड़क की मार्किंग व जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया समाप्ति की ओर है उक्त सड़क की परिधि में आ रही निजी जमीन का मुआवजा शासन द्वारा दिया जाना है विदित हो कि राजस्व विभाग द्वारा अवार्ड कर जमीन मालिकों की सूची निर्माणकर्ता विभाग को भेजना होता है शासकीय गाइडलाइन के अनुसार एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे सड़क में 13 डिसमिल से कम जमीन का मुआवजा शासकीय दर का दोगुना के साथ स्क्वायर फीट में दिया जाना है

इस बात की जानकारी जमीन दलालों को होने के पश्चात वे राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर इस परिधि में आने वाले जमीन मालिकों से सेटिंग कर उक्त जमीन को अचानक ही टुकड़े-टुकड़े में बांटे गए हैं और इसी परिधि में कई कंस्ट्रक्शन कार्य भी अचानक कराए गए हैं ।

इस बात की जानकारी सभी को है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर नोट के साए में सोए हुए हैं जिस बात को लेकर नगर के लोग जनदर्शन में शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
जमीन दलालों का राजस्व विभाग से है सांठगांठ
जैसे ही सरकार नए सड़क बनाने की योजना बनाती है सबसे पहले राजस्व अधिकारियों को इस बात की जानकारी हो जाती है कि नई सड़क कहां पर से होकर गुजरानी है इसी बात का फायदा वे तुरंत ही जमीन दलाल से सांठगांठ कर उठाते हैं जमीन दलालों को पूरी जानकारी यह राजस्व अधिकारी दे देते हैं फिर बाकी का काम यह जमीन दलाल बखूबी से निभाते हैं यही हुआ भी है रतनपुर में जहां जमीन दलाल जमीन मालिकों से सांठगांठ कर अचानक ही जमीन को टुकड़े में बांट डाले हैं।

अचानक ही बटे टुकड़े में जमीन
राजस्व अधिकारियों को सारे नियम कायदे मालूम होते हैं किस जमीन का कितना द र्तय है और किस साइज में कितना मिलना है इसकी जानकारी वह जमीन दलालों को दे देते हैं और वह फिर उक्त जमीन पर खेल खेलना चालू कर देते हैं क्योंकि एकड़ में उक्त जमीन का जो रेट है वह मामूली ही रहता है और अगर वही जमीन 13 डिसमिल से कम हुआ तो उसी जमीन की कीमत स्क्वायर फीट में और सरकारी रेट से डबल हो जाती है इसकी जानकारी मिलने पर जमीन दलाल और जमीन मालिक सक्रिय होकर अचानक ही इस नए बनने वाले फोरलेन सड़क की परिधि में आने वाले जमीन के कई टुकड़ों में कर डाले हैं।

शासन को करोड़ों की चूना लगाने की तैयारी
राजस्व अधिकारी और जमीन दलाल मिलकर इस फोरलेन सड़क निर्माण के परिधि में आने वाले जमीन को कई टुकड़ों में बांट कर करोड़ों रुपए की राजस्व का चूना सरकार को लगाने की तैयारी इस नवनिर्मित बाईपास सड़क के भूमि अधिग्रहण में किया गया है।

बिना काम के कंस्ट्रक्शन कर निर्माण इसी परिधि में
जमीन दलालों को मालूम है कि किसी भी जमीन पर अगर कोई भी निर्माण हुआ है तो उक्त जमीन की मुआवजा सहित निर्माण कार्य की भी मुआवजा अलग से मिलती है इसी बात की जानकारी होने पर इस भूमि अधिग्रहण की परिधि पर नए-नए कंस्ट्रक्शन कार्य किए गए हैं।

जांच में होगी खुलासा
इस बिलासपुर से अंबिकापुर तक बनने वाले फोरलेन सड़क में रतनपुर के बाईपास जमीन अधिग्रहण मामले में जीन जीन जमीन मालिकों की जमीन अधिग्रहण में आ रही है उस जमीन कैसे ही अचानक टुकड़े में बटे इसकी अगर जांच और रिमार्क होने के बाद अचानक कि उक्त जमीन पर कैसे कंस्ट्रक्शन कर निर्माण किया गया है इन सभी बातों का उच्च स्तरीय अगर जांच होती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it