लोकसभा उपचुनाव से पहले जालंधर कैंट में कई लोग आप में हुए शामिल : बरसट
पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव से पहले स्थानीय लोगों का आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होना जारी है

जालंधर। पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव से पहले स्थानीय लोगों का आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होना जारी है। सोमवार को जालंधर कैंट में ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में कई लोग आप में शामिल हुए।
इस अवसर पर बरसट के साथ जालंधर कैंट के हल्का इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढ़ी, पंजाब सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह, अमृत पाल सिंह जिला अध्यक्ष (शहरी), परमिंदर सिंह बराड़ यूथ विंग सेक्टर जालंधर और अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बरसट ने कहा की पंजाब में जब से श्री मान के नेतृत्व में आप की सरकार बनी है, राज्य लगातार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। चाहे पंजाबियों को महंगे बिजली के बिलों से राहत देना हो, लोगों को सस्ते दाम पर रेत उपलब्ध कराना हो, पिछली भ्रष्ट सरकारों के जंगल राज को खत्म करना और राजनेताओं द्वारा पाले गए माफियाओं की गिरफ्त से बाहर निकालकर पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर ले जाने का मुद्दा हो, तीन करोड़ पंजाबियों द्वारा चुनी गई मान सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार दिन-रात प्रयास कर रही है।


