संत रविदास और शहीद चंद्रशेखर आजाद को वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं ने किया नमन
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने संत रविदास की जयंती एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन किया

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने संत रविदास की जयंती एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन किया।
मां भारती के अमर बलिदानी पुत्र चंद्रशेखर आज़ाद जी का उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण।#ChandrashekharAzad pic.twitter.com/DteQM6tWt8
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) February 27, 2021
इस अवसर पर मिश्र ने संत शिरोमणि गुरु रविदास नमन करते हुए कहा कि संत रविदास की वाणी ने कुरीतियों को दूर करने, समाजोद्धार तथा अध्यात्म की नई राह दिखाई। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर को भी उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए नमन किया।
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरा नमन । संत रविदास की वाणी ने कुरीतियों को दूर करने, समाजोद्धार तथा अध्यात्म की नई राह दिखाई ।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) February 27, 2021
रविदास एक ही बूँद से, भयो सब विस्तार
मूर्ख है जो करे वर्ण अवर्ण विचार
अशोक गहलोत ने संत रविदास नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया। हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।
संत गुरु रविदास जी की जयंती पर सादर नमन। उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया। हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 27, 2021
उन्होंने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर अजाद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति, वीरता और अदम्य साहस एक प्रेरणा बनी हुई है। आजादी के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
Humble tributes to the revolutionary freedom fighter #ChandraShekharAzad on his death anniversary. His patriotism, valour & undaunting spirit remains an inspiration. The nation remains forever indebted to his supreme sacrifice towards the goal of independence.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 27, 2021
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने संत रविदास को सामाजिक सौहार्द एवं एकता का प्रतीक बताते हुए उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने अपने आदर्शों से हमें जनकल्याण एवं समाज उत्थान की जो राह दिखाई, वह सदियों मानवता को करूणा एवं कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देगी।
सामाजिक सौहार्द व एकता के प्रतीक महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें प्रणाम तथा आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। गुरुजी ने अपने आदर्शों से हमें जनकल्याण व समाज उत्थान की जो राह दिखाई, वह सदियों मानवता को करूणा व कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देगी।#gururavidasjayanti pic.twitter.com/qymQJ2wEOl
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 27, 2021
उन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को मूरत रूप देने वाले मां भारती के अमर सपूत चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आज़ाद का त्याग एवं बलिदान हम सबको निरंतर देशसेवा में जुटे रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
स्वतंत्र भारत के सपने को मूरत रूप देने वाले मां भारती के अमर सपूत चन्द्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आज़ाद का त्याग व बलिदान हम सबको निरंतर देशसेवा में जुटे रहने की प्रेरणा देता रहेगा।#ChandraSekharAzad
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 27, 2021
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने संत रविदास को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना समस्त जीवन मानव जाति के उत्थान में समर्पित कर सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक बन गये। कटारिया ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद को भी उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा अन्य कई नेताओं ने भी संत रविदास की जयंती एवं चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले भारत माता के वीर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 27, 2021
देश की स्वतंत्रता के लिए उनके त्याग, समर्पण एवं बलिदान का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/VI3zhf5FAw
मानवता की सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 27, 2021
उन्होंने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एक नई चेतना का संचार कर सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया। pic.twitter.com/94r4WcSN7W


