सोनिया, प्रणब, मनमोहन सहित कई नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली । कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती गांधी, मुखर्जी और डॉ. सिंह सुबह में राजीव गांधी की समाधी स्थल वीर भूमि गये और उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Former President Dr. Pranab Mukherjee, former Vice President Hamid Ansari & senior Congress leaders pay homage to Former PM Shri Rajiv Gandhi on his 75th birth anniversary. #SadbhavanaDiwas #Rajiv75 pic.twitter.com/Kso2keGDBz
— Congress (@INCIndia) August 20, 2019
Former PM Dr. Manmohan Singh, Congress President Smt. Sonia Gandhi, Shri @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 20, 2019
& AICC Gen Sec Smt. @priyankagandhi
pay homage to Former PM Shri Rajiv Gandhi on his 75th birth anniversary. #SadbhavanaDiwas #Rajiv75 pic.twitter.com/BgjeX6zwhh
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा अहमद पटेल ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Today we celebrate the 75th birth anniversary of Rajiv Gandhi ji, a patriot & a visionary, whose far sighted policies helped build India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2019
To me, he was a loving father who taught me never to hate, to forgive & to love all beings. #Rajiv75 #SadbhavanaDiwas pic.twitter.com/gaozH8h06r
इस मौके पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “भारत की ताकत एकता और विविधता में निहित है। जब हम राजीव गांधी को उनकी 75 जयंती के मौके पर याद कर रहे हैं, तो हमें यह अवश्य याद रखना चाहिए कि उन्हें शब्द आज भी अधिक प्रासंगिक हैं। हमें कभी भी सांप्रदायिक उत्तेजना को हमारी एकता के बंधन को तोड़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”
उल्लेखनीय राजीव गांधी की आज 75 वीं जयंती है। उनका जन्म 20 अगस्त 1942 को बाम्बे (अब मुंबई) में हुआ था।


