संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने हमले में शहीद हुए नौ सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने हमले में शहीद हुए नौ सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, वी. मुरलीधरन आदि ने पुराने संसद भवन या संविधान सदन के बाहर शहीद सुरक्षाकर्मियों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
Today, we remember and pay heartfelt tributes to the brave security personnel martyred in the Parliament attack in 2001. Their courage and sacrifice in the face of danger will forever be etched in our nation's memory. pic.twitter.com/RjoTdJVuaN
संसद भवन परिसर में आतंकी हमले के दौरान लोकतंत्र के इस सर्वोच्च मंदिर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और संसदीय कर्मचारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का जो उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किया, वह देशवासियों के लिए वंदनीय है। pic.twitter.com/Noeg87aCU2
2001 में हुए संसद हमले के जाबांज़ वीरों की शहादत पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।
भारत, आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से एकजुट है। pic.twitter.com/MGJBZfd6Rm
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एक टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजन भी संसद भवन परिसर में आमंत्रित किए गए थे। श्री धनखड़ और श्री मोदी ने शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
वर्ष 2001 में 13 दिसम्बर को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने संसद में घुस कर हमला किया था जिसका मुकाबला करते हुए नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।


