राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मनमोहन समेत कई नेता
पंंजाब के मुख्यमंत्री की मां राजमाता महिन्द्र कौर के भोग की रस्म के अवसर पर दिवंगत आत्मा की अरदास के लिए न्यू मोती बाग पैलेस में कीर्तन के दौरान हजारों लोग श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए एकत्रित हुए
पटियाला। पंंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मां राजमाता महिन्द्र कौर के भोग की रस्म के अवसर पर दिवंगत आत्मा की अरदास के लिए आज दोपहर न्यू मोती बाग पैलेस में शब्द कीर्तन के दौरान हजारों लोग श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए एकत्रित हुए।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी राजमाता की अंतिम अरदास में शामिल हुए।
पंजाब विधान सभा में विपक्ष के नेता एवं आप विधायक सुखपाल सिंह खेहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
इस मौके पर धार्मिक नेताओं समेत पंजाब केैबिनेट के मंत्रियों, कांग्रेसी विधायकों, कार्यकर्ताओं और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रत्येक वर्ग के कई लोगों ने राजमाता को श्रद्धाजंलि दी।


