कोविंद, नायडु मोदी सहित कई नेताओं ने श्री चौहान निधन पर शोक व्यक्त किया
कोविंद, नायडु मोदी सहित कई नेताओं ने रविवार को पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई नेताओं ने रविवार को पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान आज कोरोना वायरस (कोविड-19)से निधन हो गया है।
श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चौहान के निधन के समाचार से दुःख हुआ। वे बेहतरीन क्रिकेटर, ज़मीन से जुड़े राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे। उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।”
श्री नायडू ने कहा, “ भारत के प्रख्यात पूर्व क्रिकेटर, भूतपूर्व सांसद और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। उनके स्वजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री चेतन चौहान जी क्रिकेट के खेल में खुद की अलग बनाई और बाद में मेहनती राजनेता की भूमिका निभाई। उन्होंने जन सेवा के क्षेत्र में और उत्तरप्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से बहुत व्यथित हूं। मेरी उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना है। ओम शांति।”
श्री शाह ने ट्वीट पर लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।”
श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “उ.प्र. सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है।अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा ज़मीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया।वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहाकि श्री चौहान ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए चौहान के अमूल्य योगदान को याद किया। दो बार भाजपा से सांसद रह चुके चौहान को उन्होंने लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे।
श्री नड्डा ने ट्वीट किया, “श्री चेतन चौहान जी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए अमूल्य योगदान दिया। वे दो बार भाजपा के सांसद भी रहे। आप करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे। खेल से लेकर राजनीतिक जगत तक उन्होंने एक अलग पहचान बनाई। उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।”
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, “भारत का शानदार बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान का निधन बहुत दुखद है. 1970 -80 तक हम दोनों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में, एक ही बिल्डिंग में साथ में काम किया है. मुझे सारी यादें ताजा हो रही हैं. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शांति.”श्री चौहान उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल के कोरोना वायरस से मरने वाले दूसरे मंत्री है। दो अगस्त को राज्य की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमला रानी की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी।


