दाती महाराज के आलावास गुरुकुल में पाई गई कई अनियमितताएं
राजस्थान महिला आयोग द्वारा अपनी शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के आरोपों से घिरे नई दिल्ली स्थित शनी धाम मंदिर के संस्थापक दाती मदन महाराज के पाली जिले के आलावास स्थित गुरुकुल में की गई

जयपुर। राजस्थान महिला आयोग द्वारा अपनी शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के आरोपों से घिरे नई दिल्ली स्थित शनी धाम मंदिर के संस्थापक दाती मदन महाराज के पाली जिले के आलावास स्थित गुरुकुल में की गई पड़ताल में कई अनियमिततायें सामने आई हैं।
आयोग के तीन सदस्यीय टीम ने गुरुकुल में गुरुवार को पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट आज आयोग को सौंपने के बाद आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मीडिया को बताया कि गुरुकुल में कई अनियमितताये सामने आई हैं और गुरुकुल के अधिकारी इसके संचालन के लिए शिक्षा विभाग की एनओसी भी नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि आश्रम में स्थित स्कूल और कॉलेज का पिछले तीन साल से रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण भी नहीं कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए बाल अधिकारिता विभाग ने नोटिस भी जारी किया था। आयोग को गुरुकुल के रजिस्टर में कई अनियमितता मिली है। गुरुकुल में पढ़ने वाली बच्चियों के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिली।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि गुरुकुल में मौजूद बच्चियां दो दिन पहले ही उदयपुर के पास कोटड़ा से यहां पहुंची हैं। दाती महाराज के हिसाब से करीब आठ सौ बच्चियां हैं लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। एक रजिस्टर में उनका नाम लिखा है। उसमें भी पिता का नाम कुछ और शपथ पत्र में अलग नाम बताए गए हैं। लड़कियों की उम्र भी गलत पाई गई है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में लड़कियां भी काफी डरी हुईं हैं और उन्हें कुछ बताने से मना किया हुआ हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुकुल की तरफ से कहा गया कि वहां अमूमन आठ सौ लड़कियां रहती हैं लेकिन उनसे वर्तमान में लड़कियों की संख्या के बारे में पूछने पर बताया गया गुरुकुल में फिलहाल करीब डेढ सौ लड़कियां ही है। इसके बाद आयोग की टीम ने पड़ताल की तो वहां 253 लड़कियां मिली। गुरुकुल में इस दौरान कोई एनरोलमेंट रजिस्टर भी नहीं मिला। दस्तावेजों की जांच में भी कई तरह की अनियमिततायें पाई गई।
उन्होंने बताया कि मामले में लड़कियों की सुरक्षा के लिये पाली जिला प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को गुरुकुल में गार्ड तैनात करने तथा शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने के लिये लिखा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल में दाती महाराज की एक पूर्व शिष्या ने उनके खिलाफ उसके साथ दिल्ली एवं आलावास गुरुकुल में दुष्कर्म करने का हाल में नई दिल्ली में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दाती महाराज कुछ दिन तो पुलिस के समक्ष पेश होने से बचते रहे लेकिन दो दिन पहले ही पुलिस के सामने पेश हुए और पुलिस ने उनसे पूछताछ की हैं।


