उप्र लोक सेवा आयोग ने किए पीसीएस परीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा में कई महत्वूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा में कई महत्वूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है।
यह सभी बदलाव अगले वर्ष से लागू होंगे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अब साक्षात्कार 200 के बजाय 100 अंकों का होगा।
आयोग की बैठक में यह फैसला लिया गया। वर्ष 2018 की परीक्षा से पीसीएस की मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदलकर आईएएस मेन्स की तरह कर दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में एच्छिक विषय भी दो में से एक करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के अंकों को आधा करने का निर्णय चयन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।साक्षात्कार के अंक कम होने से चयन में लिखित परीक्षा के अंकों का महत्व बढ़ जाएगा। साक्षात्कार में अधिक नंबर देकर चयन करने का जो अब तक आरोप लगता था, उससे भी बचा जा सकेगा।
राजस्थान और महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार 100 नंबर का ही होता है। यहां तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस (जे) परीक्षा में भी साक्षात्कार 100 नंबर का ही है। सचिव ने बताया कि नियमावली में व्यवस्था है कि साक्षात्कार का अंक लिखित परीक्षा के अधिकतम 12.2 प्रतिशत तक हो सकता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम प्रतिशत के अंक को ही लागू कर दिया गया था। पिछले दिनों हुई आयोग की बैठक में इन सारे बिन्दुओं पर विचार कर भर्तियों से साक्षात्कार को खत्म करने की प्रदेश सरकार की मंशा को देखते हुए इसके अंक कम करने का फैसला लिया गया।
साक्षात्कार के लिए 1985 से अब तक अभ्यार्थी को 21 दिन पहले नोटिस दी जा रही थी । इसमें अब बदलाव करते हुए 15 दिन का ही समय रखा गया है। साथ ही परीक्षा में आवेदन के लिए आॅनलाइन 21 दिन तथा आफलाइन 28 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभी तक दो एच्छिक विषय अनिवार्य थे इसमें बदलाव कर अब एक विषय कर दिया गया है और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र दो के बजाए चार करने का फैसला लिया गया। इसकी समीक्षा कराई जाएगी फिर इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।
पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बदलाव पर शासन की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
आईएएस और पीसीएस मेन्स के पाठ्यक्रम में काफी अंतरस है।
आईएएस मेन्स में निबंध और अंग्रेजी का 300 नंबर का पेपर होता है 250 250 नंबर के सामान्य अध्ययन (जीएस) के चार पेपर होते हैं। पैटर्न एक होने से प्रतियोगी एक साथ दोनों परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।


