बर्तन व सर्राफा दुकानों पर खरीददारों की उमड़ी भीड़
महंगाई, जीएसटी और नोटबंदी के बावजूद शहर की सड़कों पर धनतेरस के दिन काफी भीड़ रही

नोएडा। महंगाई, जीएसटी और नोटबंदी के बावजूद शहर की सड़कों पर धनतेरस के दिन काफी भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ वाहनों के शोरूम, बर्तन व सोने-चांदी की दुकानों पर रही। इलेक्ट्रानिक सामानों की भी खूब बिक्री हुई। मंगलवार सुबह जब बाजार खुला तो बाजारों में भीड़ कम दिखी, जिससे दुकानदारों में मायूसी दिखाई देने लगी। दोपहर बाद दुकानों और सड़क पर लोगों की भीड़ दिखी, जो देर रात तक लगी रही। हालांकि बैकों से सोने के सिक्कों की बिक्री नाममात्र रही। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे।
भीड़ का आलम यह रहा कि शहर का सेक्टर 18 अट्टा मार्किट, सेक्टर 12, सेक्टर 8, 10 के तरफ वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। शहर की अधिकतर सड़कों पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।
वाहनों के शोरूम पर बरसी लक्ष्मी
सेक्टर-18 स्थित रोहन मोटर्स के सेल्स मैनेजर राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष मात्र पांच गाड़ी बिकी थी। इस वर्ष धनतेरस पर कुल बीस गाड़ियां बिकी हैं। वहीं सेक्टर 10 स्थित टीवीएस शोरूक के सेल्स मैनेजर नरेश ने बताया कि पिछले साल 120 टू-व्हीलर की सेल हुई थी। इस वर्ष 150 टू-व्हीलर से अधिक की ब्रिकी हो चुकी है। शाम होते-होते 200 टू-व्हीलर गाडिय़ा बिकने का अनुमान है।
इलेक्ट्रानिक दुकानों पर नहीं पहुंचे मध्यम वर्गीय परिवार
इलेक्ट्रानिक दुकानों पर इस वर्ष मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों का रुझान कम दिखा। महंगे सामानों की अपेक्षाकृत बिक्री अधिक रही। सेक्टर-18 स्थित सोहन इलेक्ट्रानिक के सेल्स मैनेजर सचिन ने बताया कि जीएसटी का सबसे बड़ा असर इलेक्ट्रानिक सामानों पर पड़ा है। इसके चलते पिछले वर्ष की अपेक्षा 15 से 20 फीसदी की गिरावट आई है। इसमें ग्राहक एलईडी टीवी की सेल अधिक रही।
खूब बिके बर्तन
धनतेरस पर्व पर जहां लोगों ने स्टेनलेस स्टील के बर्तन खरीदे। साथ ही देवी-देवताओं के चित्र भी खरीदें। इनमें भगवान गणेश लक्ष्मी के चित्र ग्राहकों की पहली पसंद रहे। मध्यम वर्ग के लोगों ने ज्यादातर स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की ही खरीदारी की। सेक्टर 18 की दुकानों पर लोगों ने घरेलू उपकरणों की खरीदारी की।
जेवरात की दुकान पर लगी रही भीड़
आभूषणों की दुकान पर चांदी व सोने के सिक्के ग्राहकों को खूब लुभा रहे थे। लोगों ने चांदी व सोने के सिक्कों की खरीदारी की।
कई धनाढ्य लोगों ने महंगी ज्वेलरी भी खरीदी। वहीं बैंकों में इस बार सिक्के की बिक्री कम रही। कई बैंकों में सिक्के आए नहीं थे। उधर सेक्टर 22 स्थित स्टेट बैंक की शाखा में 10 सोने के सिक्कों की बिक्री हुई।


