Begin typing your search above and press return to search.
एक्शन फिल्मों में काम करना चाहती हैं मानुषी छिल्लर
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एक्शन आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहती हैं

मुंबई। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एक्शन आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहती हैं। मानुषी का कहना है कि वह एक्शन फिल्म प्रॉजेक्ट में काम करना पसंद करेंगी। मानुषी ने बताया, “मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं और खासकर वे जिनमें मुझे एक्शन करने का मौका मिले। मुझे सुपरहीरो बनना है।”
चर्चा है कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ,मानुषी को लॉन्च करना चाहते हैं। मानुषी ने कहा , “मेरे पास कोई प्रॉडक्शन हाउस नहीं है ,ऐसे में मैं यह नहीं बता सकती कि मेरी फिल्में कब आएंगी। जिंदगी में सबकुछ अपने आप होता है, एक सरप्राइज की तरह, इसलिए जब फिल्में आनी होंगी तो आ जाएंगी।”
Next Story


