Begin typing your search above and press return to search.
मनुगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
हैदराबाद जा रही मनुगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो एसी कोच में सोमवार रात तेलंगाना के कोठागुडेम रेलवे स्टेशन पर आग लग गई

हैदराबाद। हैदराबाद जा रही मनुगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो एसी कोच में सोमवार रात तेलंगाना के कोठागुडेम रेलवे स्टेशन पर आग लग गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना उस समय की है जब ट्रेन मनुगुरु से कोठागुडेम रेलवे स्टशन पर आई थी। एसी कोच ए1 और बी1 में आग लगने के बाद धुआं भर गया लेकिन इसमें किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि सतर्क रेलवे अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद यह सुनिश्चित किया कि सभी यात्री कोच से सुरक्षित बाहर निकल जाएं।
यह आग इलेक्ट्रिक शॅार्ट-सर्किट की वजह से लगी थी। आग से प्रभावित हुए दोनों कोच को अलग करने के बाद ट्रेन को आज तड़के आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।
Next Story


