10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप के महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है

मैक्सिको। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप के महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
Manu Bhaker wins gold medal in Women's 10 m Air Pistol in ISSF World Cup in Mexico's Guadalajara #ISSFWC pic.twitter.com/twI02iSTPX
— ANI (@ANI) March 4, 2018
हरियाणा की 16 वर्षीय किशोरी भाकर ने यहां चल रही प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के कल रात हुए फाइनल में 237.5 का स्कोर किया। मैक्सिको की अलेजांड्रा जावला वाजक्यूज ने रजत जीता जबकि केलीन गोबरविले ने कांस्य पदक जीता।भारत के यशस्विनी सिंह देस्वाल 196.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारत ने अब तक चार पदक जीते हैं जिनमें दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
पचास राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के कुल 404 एथलीट 12-दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। भारत ने 33 सदस्यीय टीम को मैदान में उतारा है।


