Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के साथ संगठन की मजबूती के लिए दिये मंत्र

छजंका पार्टी ने आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्षन के लिए अभी से कमर कसना प्रांरभ कर दिया है

कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के साथ संगठन की मजबूती के लिए दिये मंत्र
X

नवापारा-राजिम। छजंका पार्टी ने आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्षन के लिए अभी से कमर कसना प्रांरभ कर दिया है। सोमवार को छजंका प्रदेष संगठन महामंत्री रेखा तिवारी नवापारा षहर पहुंची और यहां जोगी समर्थको से मुलाकात कर उन्हें संगठन की मजबूती के लिए टिप्स दिया।

श्रीमती तिवारी नवापारा में रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रुखमणी साहू के निज निवास में बैठक आयोजित कर कहा कि छजंका पार्टी प्रदेष की लोकप्रिय पार्टी बनती जा रही है लोगों का विष्वास व जनाधार पार्टी के प्रति दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव मे जोगी पार्टी की सरकार प्रदेष में बनाना है इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओ को अभी से कमर कसना पड़ेगा। साथ ही साथ श्रीमति तिवारी ने इस दौरान नगर सहित गांवो में संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओ की नियुक्ति भी की।

बैठक में रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष रुखमणी साहू, छजंका पंचायती राज विभाग के प्रदेष उपाध्यक्ष अजय देवांगन, रामकुमार जोषी, हेमलता राव, सेवती साहू, मालती षर्मा, खिलेश्वरी रजक, दीपिका साहू, शमा साहू, ओदष डागा, रानी साहू, रुखमणी राव, सकरहीन बाई, सुरुज, मुन्नी, कमला, शांति, रेवती, मंजू सहित बड़ी संख्या में नगर समेत आसपास गांव के भी जोगी समर्थक उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it