मानसी जोशी ने शूटिंग से पहले छुट्टियों का आनंद लिया
आगामी पारिवारिक धारावाहिक 'ढाई किलो प्रेम' से 10 वर्ष बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री मानसी जोशी राय ने धारावाहिक की शूटिंग शुरू करने से पहले छुट्टियों का आनंद लिया
मुंबई। आगामी पारिवारिक धारावाहिक 'ढाई किलो प्रेम' से 10 वर्ष बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री मानसी जोशी राय ने धारावाहिक की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने पति रोहित राय और बेटी के साथ श्रीलंका में छुट्टियों का आनंद लिया। 'ढाई किलो प्रेम' पीयूष और दीपिका के बीच की एक असाधारण प्रेम कहानी है। पीयूष की भूमिका में मेहरजन मज्दा हैं, जबकि दीपिका की भूमिका में अंजलि आनंद हैं।
मानसी शो में मेहरजन की मां माधुरी के रूप में नजर आएंगी।मानसी ने कहा, "मुझे घूमना बहुत पसंद है। श्रीलंका एक ऐसी जगह है, जहां मैं काफी समय से जाने की योजना बना रही थी। लेकिन रोहित और मैं अपनी निजी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त रहने के कारण पहले इसके लिए समय नहीं निकाल सके।"
उन्होंने कहा, "अब मैं 'ढाई किलो प्रेम' की शूटिंग शुरू करूंगी। हम इससे पहले कुछ समय साथ बिताना चाहते थे। मैं लगभग एक दशक बाद टीवी पर वापसी से खुश हूं।"मानसी इससे पहले 'कुसुम' और 'नच बलिए' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।


