मनप्रीत बादल ने सिविल अस्पताल को मुहैया करायीं 50 पीपीई किटें
बादल: इस समय सरकार की प्राथमिकता हमारे डॉक्टरी अमले की सुरक्षा है और कोरोना के खि़लाफ़ अग्रणी कतार में लड़ रहे इन योद्धाओं को सुरक्षा सामान की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चिकित्सा स्टाफ को दो दिन पहले पीपीई किटें भेजने का वादा पूरा करते हुये आज इंडियन मैडीकल एसोसिएशन और खालसा ऐड की मदद से 50 पी.पी.ई. किटें सिविल अस्पताल, को उपलब्ध करवाई तथा 200 किटों की आपूर्ति अगले तीन दिनों में कर दी जाएगी।
श्री बादल ने आज यहां बताया कि इस समय सरकार की प्राथमिकता हमारे डॉक्टरी अमले की सुरक्षा है और कोरोना के खि़लाफ़ अग्रणी कतार में लड़ रहे इन योद्धाओं को सुरक्षा सामान की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सिविल अस्पताल में पहले भी ज़रूरत के अनुसार 200 से ज़्यादा पी.पी.ई. किटों का स्टॉक मौजूद था, लेकिन डॉक्टरी अमले की माँग के अनुसार और किटें मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने ये किटें मुहैया करवाने के लिए इंडियन मैडीकल एसोसिएशन का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि अब राशन, दूध, फल-सब्जियां, दवाएँ आदि की आपूर्ति सही तरीके से चल रही है। सरकार द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुकम्मल तैयारी है कि इस महामारी को इसी पड़ाव पर रोक लिया जाए।
इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के पंजाब प्रधान डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने कहा कि आई.एम.ए. सरकार के साथ हर प्रकार का सहयोग कर रही है। ये किटें देने में खालसा एड संस्था ने सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि आई.एम.ए. हर प्रकार से इस बीमारी के मुकाबले में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है।


