मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान को शर्मनाक बताया
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को शर्मनाक करार दिया है जिसमें आप आदमी पार्टी(आप) के निगमों में विजयी होने पर रिहायसी संपत्ति कर को खत्म कर दिये जाने की घोषणा की गयी है
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को शर्मनाक करार दिया है जिसमें आप आदमी पार्टी(आप) के निगमों में विजयी होने पर रिहायसी संपत्ति कर को खत्म कर दिये जाने की घोषणा की गयी है।
केजरीवाल की इस घोषणा पर कि आप पार्टी के नगर निगम चुनाव में जीत मिलने पर हाउस टैक्स को खत्म कर दिया जायेगा और पुराना बकाया माफ किया जायेगा, तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान निगमों को वित्त रूप से पंगु बनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की जनता के साथ झूठे वादे करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
केजरीवाल की सरकार ने पिछले दो साल के कार्यकाल के दौरान तीनों निगमों को कई बार पत्र लिखकर विशेषकर अधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति कर लगाने के लिये मजबूत करने की कोशिश की , किन्तु भाजपा ने यह कदम नहीं उठाया और अब चुनाव आने पर मुख्यमंत्री विधानसभा चुनावों की तरह फिर से लोक लुभाने वादे करने से बाज नहीं आ रहे है।


