सीलिंग बैठक के लिए मनोज तिवारी और माकन को भेजा न्यौता: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और अजय माकन को पत्र भेज कर सीलिंग पर 12 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को पत्र भेज कर सीलिंग पर 12 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
केजरीवाल ने सीलिंग के मुद्दे पर दोनों नेताओं को आज लिखे पत्र में कहा कि दिल्लीवासियों केे हित को ध्यान में रखते हुए यह बेहद जरूरी है कि सीलिंग के मसले का समाधान निकालने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर इसका समाधन निकाला जाये। उन्होंने दोनों नेताओं को मंगलवार 12 बजे अपने निवास स्थान पर बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
केजरीवाल ने अपने पत्र में उम्मीद जाहिर की है कि शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं माकन से सीलिंग के संबंध में अच्छे और व्यवहारिक सुझाव मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सीलिंग को रोकने और सील हुयी दुकानों को खुलवाने के लिए उनकी पार्टी और दिल्ली सरकार हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सीलिंग के कारण दिल्ली में भयावह स्थिति बनी हुयी है। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय को भी आमंत्रित किया है।


