नुआखाई पर्व में शामिल हुए मनोजकांत
वार्ड नं 21 एवं 22 में आयोजित उत्कल समाज के नुआखाई पर्व में प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी मनोजकांत साहू शामिल हुए

महासमुंद । वार्ड नं 21 एवं 22 में आयोजित उत्कल समाज के नुआखाई पर्व में प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी मनोजकांत साहू शामिल हुए। आगमन पर समाज के युवाओं ने श्री साहू का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री साहू ने उत्कल समाज के लोगों को गणेश चतुर्थी एवं नुवाखाई पर्व की बधाई दी। और कहा कि खुशहाली का यह पर्व उत्कलवासियों के जीवन में नए उत्साह का संचार करें। समाज के जो लोग विकास की दौड़ में पिछड़ गये है वे तरक्की की राह में आगे बढ़े।
इस अवसर मुन्ना ठाकुर,राजू कुलदीप, दशरथ महानंद, दारासिंग छत्री, निखिलकान्त साहू,रतनेश साहू,शाहबाज राजवानी,आशीष सिक्का, शुभम पांडेय, त्रुटु छुरा, किशोरी छत्री, मोह्तो जगत, रिंकू महानंद, चमन छुरा, राकेश महानंद, पेंटर तांडी आशीष, दुर्गेश, जमरकुमार, शंभू , राजा, कुलदीप, विनय कुलदीप, नरेन्द्र कुमार, रोहित सिक्का, राजा छत्री सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


